चीन में काल बन गया कोरोना! एक हफ्ते में करीब 13,000 लोगों की गई जान, जानें कहां पहुंचा संभावित आंकड़ा ?
चीन में कोरोना को लेकर जिस तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं, वह सही साबित होती दिख रही है।
अब खुद चीन की सरकार ने भी रोजाना हजारों मौतों की बातें स्वीकारनी शुरू कर दी है।
हालांकि, चीन के किसी भी आंकड़ें पर अंतरराष्ट्रीय जगत सीधे तौर पर यकीन करने को तैयार नहीं है।
चीन में कोरोना का संक्रमण हो चुका है।
चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ( CDC) ने एक बयान में कहा कि अस्पतालों में दाखिल 681 मरीजों की मौत कोरोना वायरस इंफेक्शन के चलते सांस रुकने की वजह से हुई थीं।
चीन के इस सरकारी आंकड़े में भी उन लोगों को नहीं गिना गया है, जिनकी जान कोविड ने उनके घरों पर ही ले लिया है।
चीन की शी जिनपिंग सरकार ने जीरो- कोविड पॉलिसी को खत्म किया है।
चीन में रविवार को चंद्र नव वर्ष है और इसकी वजह से देशभर में करोड़ों लोग अपने- अपने परिवारों के पास जाना शुरू कर चुके हैं।
हालांकि, चीन सरकार के बड़े स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि इन छुट्टियों के बावजूद कोई नई लहर पैदा होने की आशंका नहीं है, क्योंकि वहां करीब 80 फीसदी लोग पहले से ही इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
चीन के ट्रांसपोर्ट अधिकारियों का अनुमान है कि चीन की इस सालाना छुट्टियों के दौरान, जब दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में लोग आवाजाही में शामिल होते हैं, चीनी नागरिक दो अरब से भी ज्यादा फेरे लगाएंगे।
By Anjan Kumar Chaudhary Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt