3
भारतीय
बल्लेबाज
जो
वनडे
क्रिकेट
में
दोहरा
शतक
जड़
सकते
हैं
वनडे
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
में
एक
समय
ऐसा
था
जब
दोहरा
शतक
लगाना
मुश्किल
था
और
इसके
बारे
में
कोई
सोचता
भी
नहीं
था।
इसके
बाद
धीरे-
धीरे
बल्लेबाजों
की
तरफ
से
दोहरा
शतक
आने
शुरू
हुए।
पुरुष
क्रिकेट
में
सचिन
तेंदुलकर
ने
पहली
बार
दोहरा
शतक
लगाया
था।
इसके
बाद
वर्ल्ड
क्रिकेट
में
वनडे
में
दोहरा
शतक
आने
लगा।
सूर्यकुमार
यादव
T
20
रैंकिंग
में
नंबर
एक
बल्लेबाज
हैं
और
वर्ल्ड
क्रिकेट
मैच
वह
अपनी
तूफानी
बल्लेबाजी
के
लिए
जाने
जाते
हैं।
सूर्यकुमार
यादव
ने
टी
20
क्रिकेट
में
अपने
तगड़े
स्ट्राइक
रेट
के
बल
पर
धाक
जमाई
है।
किसी
दिन
अगर
वह
उसी
स्ट्राइक
रेट
के
साथ
वनडे
में
खेलते
हैं
तो
उनके
लिए
दोहरा
शतक
जड़ना
कोई
बड़ी
बात
नहीं
होगी।
विराट
कोहली
को
देखा
गया
है
कि
उन्होंने
हालिया
समय
में
धाकड़
बैटिंग
की
है।
कोहली
के
बल्ले
से
पिछले
1
महीने
में
3
शतकीय
पारियां
आई
हैं।
एकदिवसीय
क्रिकेट
में
कोहली
के
नाम
46
शतक
है,
अगर
वह
किसी
दिन
शुरुआत
से
लेकर
और
अंत
तक
खेलते
रहे
तो
उनके
बल्ले
से
दोहरा
शतक
आ
सकता
है।
हाल
ही
में
श्रीलंका
के
खिलाफ
166
रनों
की
नाबाद
पारी
खेली
थी।
केएल
राहुल
एक
ऐसे
बल्लेबाज
हैं
जिनके
पास
काफी
अच्छी
क्षमता
है।
राहुल
अगर
बतौर
ओपनर
बल्लेबाजी
करते
हैं
तो
उनके
बल्ले
से
200
रन
देखने
को
मिल
सकते
हैं।
उनके
पास
तेजी
से
खेलने
की
काबिलियत
है
और
यही
कारण
है
कि
उनका
नाम
इस
लिस्ट
में
शामिल
किया
गया
है।
By
Naveen
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें