Ind vs NZ: न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप से पहले मिली वार्निंग, भारत से मिले जख्म से उबरना नहीं होगा आसान
हैदराबाद में सीरीज का आगाज जीत के साथ करने के बाद शनिवार को रायपुर में भी भारत ने मुकाबले को अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो जीत हासिल करने के बाद भारत ने सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है।
पहला मुकाबला जहां हाई स्कोरिंग रहा तो वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम महज 108 रनों पर ढेर हो गई, जिसे भारत ने आसानी के साथ चेज कर लिया।
वर्ल्ड कप से पहले मिली वार्निंग इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है।
न्यूजीलैंड की शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में केन विलियमसन की टीम के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को टक्कर देना आसान नहीं होगा।
इस दौरे पर केन विलियमसन को रेस्ट दिया गया है, लिहाजा उनकी जगह टॉम लैथम टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को अब तक निराशा हाथ लगी है।
कोच संजय बांगड़ ने न्यूजीलैंड की इस खराब परफॉर्मेंस के लिए टीम के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का मानना है कि रोहित एंड कंपनी के खिलाफ वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड दबाब में होगी।
2019 विश्व कप के सेमीफाइनलिस्ट के बीच चल रहे वनडे सीरीज में भारत ने डोमिनटे करने का काम किया है।
न्यूजीलैंड किसी बड़े इवेंट में भारत के खिलाफ नॉकआउट मैच खेलता है।
बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए आगे कहा कि भारतीय कप्तान रोहित ने रायपुर में ब्लैक कैप्स पर भारत की आसान जीत हासिल की।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt