तबाह हो गई ईरान की करेंसी, डॉलर के मुकाबले 450, 000 लाख के पार पहुंचा रियाल, संकट में देश
पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव और पिछले 4 महीनों से चल रहे भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ईरान की करेंसी तबाह हो गई है और देश की करेंसी रियाल, डॉलर के मुकाबले नये रिकॉर्ड पर पहुंच गई है।
रविवार को ओपन मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ईरानी करेंसी रियाल, पहली बार 450, 000 के स्तर से भी नीचे गिर गई है।
ईरान की करेंसी के तबाह होने से के बाद ईरान की सरकार के डैमेज कंट्रोल को लेकर उठाए गये सारे कदम फेल साबित हो रहे हैं।
इससे पहले, पिछले साल दिसंबर महीने में ईरान सरकार ने सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान के पूर्व गवर्नर अली सालेहाबादी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था।
रियाल की तबाही से बुरे हुए हालात ईरान की स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है और देश में महंगाई चरम स्तर तक पहुंच चुकी है।
विदेशों से गैर- आवश्यक वस्तुओं के आयात पर सरकार काफी पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी थी और अब आवश्यक वस्तुओं के आयात पर भी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।
ईरान सरकार क्या कर रही है।
ईरान में पिछले साल सितंबर महीने से हिजाब के खिलाफ आंदोलन किए जा रहे हैं।
ईरान की इस्लामिक सरकार ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देनी शुरू कर दी है, जिसकी पूरी दुनिया में आलोचना की जा रही है।
By Abhijat Shekhar Azad Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt