राहुल- अथिया की शादी में ये क्रिकेटर्स जमाएंगे रंग, चेक करें लिस्ट, क्या धोनी- कोहली होंगे बराती?
केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
23 जनवरी यानी कि आज सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में शादी का आयोजन किया जाना है। बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां उनकी शादी में शिकरत करेंगे।
शाम 4 बजे तक होगी शादी केएल राहुल और आथिया शेट्टी सोमवार शाम 4 बजे तक सात फेर ले लेंगे। इन दोनों की शादी में मेहमानों के आने का सिलसिला जारी हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई सेलिब्रेटीज शादी को अटेंड करने के लिए खंडाला पहुंच चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। ऐसे में टीम में शामिल खिलाड़ियों का शादी में आना मुश्किल लग रहा है।
आईपीएल में लखनऊ सुपर जा के मेंटर गौतम गंभीर और टीम के मालिक संजीव गोयनका को केएल राहुल ने अपनी शादी में इनवाइट किया है।
इसके अलावा लखनऊ की टीम में उनके साथ खेल चुके क्रिकेटर वरुण एरोन भी केएल राहुल की शादी में पहुंचे हैं।
वरुण एरोन की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सुनील शेट्टी ने अपने करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को न्योता भेजा है। माना जा रहा है कि इन दोनों की शादी में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
शादी के रिसेप्शन में 3000 लोगों के आने की उम्मीद है। केएल राहुल का परिवार बेंगलुरु में अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लिए पार्टी का आयोजन करेंगे।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt