रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को दिखाई थी आँख, श्रीधर ने खुलासा कर बताया टीम से बाहर करने की दी धमकी
महेंद्र सिंह धोनी लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन फिनिशिंग के लिए जाने जाते थे। कई मैचों में उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
हालांकि कई बार उनकी बैटिंग को लेकर सवाल भी उठते थे। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए माही की अप्रोच पर रवि शास्त्री ने भी ऐसे ही एक बार सवाल किया था।
श्रीधर ने साल 2018 की एक घटना का जिक्र किया है।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर टी 20 सीरीज 2 - 1 से जीत ली थी और पहला वनडे जीतने के बाद दूसरे वनडे में पराजित हुई थी।
श्रीधर ने लिखा कि कोहली और रैना के क्रीज पर रहते हम मैच में थे लेकिन उनके आउट होने पर स्थिति खराब हुई।
रवि शास्त्री काफी गुस्से में थे श्रीधर ने यह भी खुलासा किया कि टीम इंडिया की हार से कोच रवि शास्त्री नाराज हो गए।
उन्होंने कहा कि मैच हार गए लेकिन कैसे हारे। हम इस मैच को बिना मुकाबला किये हारे हैं। हम इसे जीतने के लिए नहीं गए और दबकर रह गए।
हमने पीछा करने का प्रयास ही नहीं किया। श्रीधर ने कहा कि भारत को 86 रनों से हार मिली थी और शास्त्री नाखुश थे।
टीम मीटिंग में धोनी को रवि शास्त्री ने इनडायरेक्ट तरीके से डांट लगाई थी। टीम मीटिंग में सपोर्ट सटाफ सहित सब लोग थे।
इसके बाद गुस्से में शास्त्री ने कहा कि आप कौन हो, इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम कोशिश किये बिना मैच हार जाएं।
अगर ऐसा हुआ तो मेरी कोचिंग में वह उसका अंतिम गेम होगा।
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt