हमारे बीच एक खूबसूरत रिश्ता है और... पठान एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के बारे में बोली ये बात
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट जोड़ी में एक हैं।
2007 में ओम शांति ओम जो दीपिका पादुकोण की पहली फिल् है, उसमें शाहरुख खान के साथ जोड़ी काफी पसंद की गई थी।
वहीं अब ये जोड़ी सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित स्पाई- थ्रिलर पठान के साथ वापसी कर ही हैं।
दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान को बताया बेस् को- एक् टर दीपिका, पादुकोण ने कहा ओम शांति ओम से शुरू होने वाली कुछ अविश्वसनीय फिल्मों में काम करने का अवसर मिला।
हमारे बीच एक खूबसूरत रिश्ता है और मुझे लगता है कि दर्शक हमेशा हमारी फिल्मों में देखते हैं।
दीपिका पादुकोण ने शाहरुख के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा ठीक है, वो और मैं दोनों इसका श्रेय ले सकते हैं।
फिर से वो स्ट्रिक् डाइट और एक् सरसाइज पर थे। इसलिए हम दोनों ने व्यक्तिगत रूप से जो काम किया है, उसका श्रेय वह और मैं दोनों ले सकते हैं।
दीपिका पादुकोण ने कहा चाहे वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और उनकी दृष्टि हो या यह सिनेमैटोग्राफर सचिथ पॉलोज हो और वह कैसे हमें रोशन करने की कल्पना कर रहे हैं, चाहे वह स्टाइलिस्ट शालीना नथान हों - वह इन पात्रों की कल्पना कैसे करती हैं, चाहे वह आपकी बाल और मेकअप टीम है।
शाहरुख खान लगभग 4 साल बाद पठान फिल् से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।
फिल् को लेकर हुए विरोध का असर शाहरुख खान के फैंस और अन् दर्शकों पर नहीं पड़ता नजर रहा है क् योंकि फिल् के टिकट की जबरदस् बुकिंग चल रही ह।
By Bhavna Pandey Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt