कई बातों में इतिहास रचने वाली है ' पठान', जानिए वो 5 वजहें जो बनाती है इसे खास
दो दिन बाद 25 जनवरी को शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ' पठान' रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ- साथ शाहरुख खान ने भी पहली बार एक्शन किया है। फिल्म में नेगेटिव किरदार में जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म के सुपरहिट होने के कयास लगाये जा रहे हैं।
पहला शो 12 के बजाए 9 बजे : फिल्म ' पठान' को गेयटी गैलेक्सी में दिखाया जाएगा। मुंबई के बांद्रा में यह मल्टीप्लेक्स जी 7 मॉल में स्थित है।
यह वहीं मल्टीप्लेक्स है जहां सेलिब्रिटिज फिल्में देखने जाया करते हैं। लेकिन खास बात यह है कि इस फिल्म का पहला शो सुबह 9 बजे होगा।
यानी ' पठान' पहली फिल्म होगी जिसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो दोपहर 12 बजे के बजाए सुबह 9 बजे होगा।
शाहरुख और दीपिका ने सीखा मार्शल आर्ट : फिल्म ' पठान' एक एक्शन फिल्म है।
इस फिल्म में काम करने के साथ ही शाहरुख खान का एक्शन फिल्म में काम करने का 32 साल पुराना सपना भी पूरा हो चुका है।
इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने जुजुत्सु से जापानी मार्शल आर्ट भी सीखी है।
4 साल बाद कर रहे हैं वापसी : शाहरुख खान ने अपने कई सालों के फिल्मी करियर में कभी भी एक्टिंग से ब्रेक नहीं लिया था।
लेकिन फिल्म ' जीरो' की असफलता के बाद उन्होंने 4 सालों का ब्रेक ले लिया था। हालांकि इस बीच वह फिल्म ' ब्रह्मास्त्र' में कैमियो रोल में नजर भी आए थे।
लेकिन 4 साल बाद वह ' पठान' में बतौर लीड एक्टर वापसी करने वाले हैं।
शुक्रवार नहीं बुधवार को रिलीज : ' पठान' देशभक्ति की भावना जगाती फिल्म है जो गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हो रही है।
लेकिन क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि फिल्म ' पठान' शुक्रवार को नहीं बल्कि बुधवार को रिलीज हो रही है। इस वजह से इसे लंबा विकएंड मिलने वाला है।
फिल्म की अडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है।
जमी हुई झील में हुई शूटिंग : ' पठान' को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसकी शूटिंग साइबेरिया के जमी हुई झील लेक बैकाल में हुई है।
फिल्म में शानदार विजुअल इफेक्ट हैं जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाला है। इसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में भी दिख चुकी है।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt