Air India लाई रिपब्लिक डे सेल, सस्ते में करें हवाई यात्रा, 1705 रु में मिलेगा फ्लाइट टिकट
एयर इंडिया रिपब्लिक डे सेल लेकर आया है। इस सेल में आपको घरेलू यात्रा के टिकटों पर का नाम फ्लाईएआई सेल है।
इस सेल ने आप हवाई यात्रा की टिकट को सिर्फ 1705 रु में भी खरीद सकते है। इस सेल है।
डिस्काउंट यह मिलेगा एयर इंडिया के मुताबिक, यह सेल मोबाइल ऐप, वेबसाइट्स एयर इंडिया सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस के माध्यम से उपलब्ध है।
इसके साथ ही यह जो टिकट प्राइस है यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।
इस सेल में ग्राहक 1 फरवरी 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक को अवधि के लिए टिकट की बुकिंग करवा सकते है। इस रिपब्लिक डे सेल में कुछ सीटें ही उपलब्ध हैं।
एयरलाइन के अनुसार, यह डिस्काउंट 49 घरेलू जगहों के लिए उपलब्ध है। यह डिस्काउंट वाले टिकट्स इकनॉमी क्लास में उपलब्ध होंगे।
इस रिपब्लिक डे सेल में टिकट की कीमत 1705 रुपये से शुरू हो रही है। इस सेल में कुछ वन- वे टिकट की कीमत ये है।
दीमापुर से गुवाहाटी- 1,783 रुपये, गोवा से मुंबई- 2,830 रुपये
26 जनवरी 2023 को कैंसिल रहेंगी। सभी फ्लाइट्स जो दिल्ली से और दिल्ली को सभी फ्लाइट्स 19 जनवरी से 24 जनवरी के बीच कैंसल करेगी।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt