Multibagger Stock : इस स्टॉक ने अपने निवेशकों दिया तगड़ा रिटर्न, 1 लाख को
बना दिया 35 लाख
Rajnish Wellness Ltd के शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।
इस कंपनी के शेयर में आज यानी 23 जनवरी 2023 सोमवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है और इसका शेयर करीब 19 रूपये का हो गया है।
पिछले एक महीने में इस कंपनी के शेयर में लगभग 40 प्रतिशत की तेजी आई है और यह शेयर 13.58 रूपये से बढ़कर लगभग 19 प्रति शेयर हो गई है, इस कंपनी का मार्केट कैप 1,452 करोड़ रूपये है।
रजनीश वेलनेस का शेयर पिछले 2 साल में करीब 3300 प्रतिशत बढ़ा है।
यह शेयर पिछले दो सालों में लगभग 0.55 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर करीब 19 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया।
रजनीश वेलनेस शेयर प्राइस हिस्ट्री इस कंपनी का शेयर पिछले 6 महीने में करीब 9.30 रूपये से लगभग 19 रूपये तक बढ़ चुका है।
अपने निवेशकों के पैसे को इस शेयर ने लगभग दोगुना हो गया है।
इस कंपनी का शेयर जनवरी 2021 में लगभग 0.55 पैसे थी और आज यह शेयर लगभग 19 रूपये के स्तर पर पहुंच गया है।
अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता, तो आज उसके पैसे लगभग 2 लाख हो गया होता।
वहीं, अगर कोई निवेश इस शेयर में एक साल पहले 1 लाख रु निवेश किया होता, तो फिर आज करीब 5.50 लाख रुपये हो गया होता।
By Ritesh Pateliya Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt