Tips & Tricks : होम लोन का बोझ उतरेगा फटाफट, इन तीन तरीकों से मिलेगी मदद
अपना खुद का घर लेने का सपना लगभग सभी लोगों का होम लोन पूरा करता है।हालांकि आप होम लोन लेते है।
इस लोन का भुगतान करने के लिए आपको हर महीने ईएमआई का भुगतान करना पड़ता है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के कारण लोन की ईएमआई बढ़ चुकी है।
एक बार आपको अपने होम लोन का वर्ष में कम से कम एक बार पार्ट पेमेंट साल में कम से कम एक बार पार्ट भुगतान कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, इसके लोन की ईएमआई को बेहद कम कर देगा।
उच्च होम लोन ईएमआई
बैंक आपको होम लोन देते समय 2 ऑप्शन देता है।आप ईएमआई को कम करा सकते है।इससे आपको लोन के भुगतान के लिए अधिक समय मिल जाता है।
वहीं, जो दूसरा ऑप्शन
है।इस ऑप्शन में आप अधिक ईएमआई का हर महीने भुगतान कर सकते है।जिससे आप कम
समय में लोन का भुगतान सकते है।इसके साथ ही उधरकर्ता है।
वर्ष 10 प्रतिशत
ईएमआई बढ़ा सकते है।
अगर आपने होम लोन लिया हुआ है, तो फिर आप कम टेन्योर भुगतान ऑप्शन का चयन करते है, तो फिर आपको अधिक ईएमआई का भुगतान करना होगा, पर आपको लोन पर कम ब्याज का भुगतान करना होगा।
By Ritesh Pateliya Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt