'पठान' में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस
बस 1 दिन इंतजार और फिर सिनेमाहॉल में धमाका मचाने वाली है शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ' पठान'।
करीब 4 सालों बाद फिर से लीड रोल में शाहरुख खान नजर आने वाले हैं।
लेकिन यह रोल भी कोई ऐसा- वैसा नहीं, बल्कि एक्शन रोल है जिसका इंतजार पिछले 32 सालों से शाहरुख खान कर रहे थे।
शाहरुख खान के साथ फिल्म ' पठान' में मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस रेचल ऐन मुलिंस की एंट्री कंफर्म हो चुकी है।
रेचल पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करने वाली है। रचेल को ' हैप्पी एंडिंग्स' और ' लीग' जैसे इंटरनेशनल शो के लिए जाना जाता है।
रचेल ऐन मुलिंस ने फिल्म ' पठान' में शाहरुख खान के साथ काम करने का खुलासा खुद किया है।
रचेल ने कहा, " जिस समय मैंने पठान के लिए ऑडिशन दिया तब मैं इंडिया में दिल्ली में थी। मैंने ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गयी।
मैंने क्रिसमस भी इंडिया में ही सेलिब्रेट किया है।"
रेचल ऐन मुलिंस बचपन से ही फैशन को लेकर जुनूनी रही हैं। इस जुनून की वजह से ही महज 12 साल की उम्र में ही रचेल ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।
रचेल ने टोक्यो, पेरिस, मिलान, लंदन और रोम में काम किया है।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt