Layoff in Google: गूगल में 12000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान, मेल देख 8 महीने की गर्भवती महिला के कांपे हाथ
छंटनी का लगातार दौर चल रहा है। बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने भी शुक्रवार को छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि तकरीबन 12000 कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा।
आखिर मैं क्यों? प्रोग्राम मैनेजर कैथरीन वोंग ने लिंकडिन पर एक लंबी पोस्ट करके अपना दुखद अनुभव साझा किया है।
उन्होंने बताया कि उन्हें कंपनी ने पॉजिटिव परफॉर्मेंस रिव्यू के बाद भी उन्ह बाहर बताया कर दिया दिया है।ों ने कर है।
कैथरीन ने कहा कि लोग मेरे बच्चे और मुझे लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। मैंने कभी भी अपने नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी होने दिया।
लेकिन मैं अपने कंपकपाते हाथों को नहीं संभाल सकी। मैं गूगल को बहुत प्यार करती हूं, खासकर अपनी टीम को, मुझे यह अपने परिवार की तरह लगता है।
अल्फाबेट ने 20 जनवरी को 12000 यानि तकरीबन 6 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है।
सुंदर पिचई ने जो मेल कर्मचारियों को भेजा है, खर्च में कमी करना चाहते हैं।
By Ankur Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt