Solar Portable Generator : कर लें गर्मियों की तैयारी, फ्री में मिलेगी बिजली
सर्दियां अब खत्म होने जा रही हैं। 15 - 20 दिनो में हो सकता है कि आपको पंखा चलाने की नौबत जाए।
आम तौर पर उत्तर भारत में भी फरवरी के दूसरे हिस्से में हल्की- हल्की गर्मी होने लगती है। ऐसे में आपको बिजली खर्च करनी होगी।
सर्दियों में तो बिजली बहुत कम खर्च होती है।
सोलर पोर्टेबल जनरेटर आपके कई काम आएगा। ये आपकी बिजली बचाएगा। बिजली जाने पर आपके घर को से रोशन रखेगा।
इस डिवाइस से आपके घर में बिजली और बिजली के बिल दोनों का हल हो जाएगा। सोलर पोर्टेबल जनरेटर आप टीवी के अलावा कूलर और पंखा और मोबाइल तक चार्ज कर सकते हैं।
लाना- ले जाना आसान ये जनरेटर घर के अलावा आपके हर टूर पर काम आएगा। खास कर यदि आप हाइकिंग या कैंपिंग के शौकीन हैं तो पहाड़ों पर ये साथ देगा।
यदि आप किसी ऐसे सोलर पावर जनरेटर को खरीदना चाहते हैं तो एक जनरेटर की डिटेल हम आपको देते हैं।
ये है SARRVAD सोलर पावर जनरेटर, जो कि एक हैंडल के साथ आता है। हैंडल की मदद से इसे लाना- ले जाना आसान है।
बैटरी और कीमत इस सोलर पावर जनरेटर में 60000 एमएएच की दमदार बैटरी है, जो 222 डब्लूएच की बिजली कैपेसिटी प्रोवाइड करेगी।
ये जनरेटर यदि एक बार चार्ज हो जाए तो आईफोन 8 को लगभग 15 बार चार्ज कर देगा।
इस सोलर जनरेटर से आप फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी पंखे और टीवी चला सकते हैं। बात करें कीमत की तो यह इस जनरेटर की कीमत है 22,000 रु।
ये हैं फीचर्स बात करें फीचर्स की यह एक 4 डीसी पोर्ट और 4 यूएसबी पोर्ट वाला सोलर जनरेटर है। घर के अलावा कैंपिंग और हाइकिंग के लिए भी यह जनरेटर बेस्ट है।
इसमें एलईडी फ्लैशलाइट और लिथियम- आयन बैटरी भी दी गयी है। इसी तरह के और भी सोलर पावर जनरेटर हैं, जो मार्केट में उपलब्ध हैं।
SARRVAD के ही कई अन्य सोलर जनरेटर हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt