IND vs NZ: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त, चौके- छक्के देख फैंस मस्त
भारत- न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है।
मंगलवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक को शामिल किया गया है।
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाने का काम किया।
कोहली को इस मामले में छोड़ा पीछे शुभमन गिल अब तीन मैचों की सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
शुभमन गिल इस सीरीज में 300 से अधिक रन बना चुके हैं। इससे पहले तीन मैचों की सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था।
विराट कोहली ने द्विपक्षीय सीरीज भारत के लिए सबसे अधिक 283 रन बनाए थे। जिसका रिकॉर्ड अब शुभमन गिल ने तोड़ दिया है।
सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे तारीफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख फैंस भी बेहद खुश नजर रहे हैं।
वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियां जाहिर कर रहे हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने वनडे में अपना छठा अर्धशतक पूरा किया।
शुभमन गिल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में रोहित ने अपने वनडे करियर का 49वां अर्धशतक भी पूरा किया।
इलेवन न्यूजीलैंड की टीम- फिन एलन, डेवन कॉनवे, हेनरी निकल्स, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, जैकब डफी, ब्लेयर टकनर, लॉकी फर्ग्यूसन।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt