पहले पॉवरप्ले में भारतीय ओपनरों का ' हाईवोल्टेज करंट', श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड का भी फ्यूज उड़ा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चल रहा है जहां पर भारत के धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए तेज शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है।
रोहित और शुभमन ने लगाए शतक दोनों ही बल्लेबाज अपने- अपने शतक पूरे कर चुके हैं।
भारत ने पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 8 .2 के रन रेट के साथ 82 रन बना लिए थे।
पॉवरप्ले में पॉवर परफॉरमेंस श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में हुए पहले मुकाबले में भारत ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 75 रन बनाए थे।
भारत ने अपने पावरप्ले के दौरान कोई विकेट गंवाया लेकिन इस दौरान भी तेज रन बनाए।
तीसरा मुकाबला त्रिवेंद्रम में खेला गया जहां टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 75 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी 48 रन पूरे कर लेती है।
इस मैच में गिल ने दोहरा शतक लगाया था और भारत ने 349 रन बनाए थे जो बताता है कि टीम ने बाद में टॉप गियर पर पांव जमा लिया था।
रायपुर में हुए मुकाबले में भारत ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए।
भारत आज के मैच में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 82 रन बने और एक भी विकेट नहीं आया गया।
कुलचा की जोड़ी एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फैंस को देखने को मिलने जा रही है।
खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 27 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए थे।
By Antriksh Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt