बेलारूस
की
लड़की
से
हुआ
इश्क!
फिर
रचाया
ब्याह...
अब
पिता
बनने
पर
ऐसे
मालामाल
हुआ
भारतीय
लड़का
कई
ऐसे
लोग
हैं,
जो
अपना
देश
छोड़
दूसरे
देश
के
शख्स
के
साथ
जीवन
बिताने
का
फैसला
लेते
हैं।
खैर!
देश
के
बीच
दूरियां
चाहे
कितनी
भी
हों,
दिल
की
नजदीकियां
मायने
रखती
हैं।
मुंबई
के
रहने
वाले
मिथिलेश
की
कहानी
भी
कुछ
ऐसी
ही
है।
जिनका
दिल
बेलारूस
की
लीजा
पर
आ
गया।
बेलारूस
सरकार
से
मिला
पैसा
मुंबई
निवासी
मिथिलेश
एक
ट्रैवल
ब्लॉगर
हैं।
सोशल
मीडिया
के
जरिये
फैंस
को
उन्होंने
अपनी
लव
स्टोरी
के
बारे
में
बताया।
उन्होंने
कहा
कि
बच्चे
के
जन्म
के
बाद
बेलारूस
की
सरकार
ने
उन्हें
अच्छी-
खासी
रकम
दी।
वहां
बच्चे
की
परवरिश
के
लिए
सरकार
द्वारा
पैसे
दिए
जाते
हैं।
मिथिलेश
बताते
हैं
कि
पिता
बनने
पर
रूप
वन
टाइम
अनाउंसमेंट
के
में
उन्हें
1
.28
लाख
रुपये
की
मदद
मिली।
इतना
ही
नहीं,
अब
कपल
को
वहां
की
सरकार
से
हर
महीने
18,000
हजार
रुपये
मिलेंगे।
ये
पैसे
सीधे
उनके
अकाउंट
में
दिए
जाएंगे
में।
लेकिन
ये
राशि
उन्हें
तभी
मिलेगी,
जब
वे
बेलारूस
ही
रहेंगे।
View
this
post
on
Instagram
A
post
shared
by
Mithilesh
Backpacker (
@mithilesh3925)
मिथिलेश
के
यूट्यूब
चैनल
पर
9
लाख
से
भी
ज्यादा
सब्सक्राइबर्स
हैं।
यहां
वे
अपनी
जिंदगी
से
जुड़े
रूटीन
की
चीजें
शेयर
करते
रहते
हैं।
अपनी
लव
स्टोरी
के
बारे
में
बात
करते
हुए
उन्होंने
बताया
कि
वे
साल
2021
में
पहली
बार
रूस
गए
थे।
यहां
प्रियांशु
नाम
के
शख्स
ने
उन्हें
बेलारूस
आने
की
सलाह
दी।
लीजा
को
किया
प्रपोज
और
फिर...
शुरुआत
में
दोनों
के
बीच
ट्रांसलेटर
की
मदद
से
बातचीत
होती
थी।
क्योंकि
लीजा
को
अंग्रेजी
नहीं
आती,
इसलिए
बातचीत
करने
के
लिए
किसी
तीसरे
शख्स
की
मदद
की
जरूरत
होती
थी।
धीरे-
धीरे
मिथिलेश
की
बात
लीजा
से
ज्यादा
होने
लगी
और
एक
दिन
उन्होंने
लीजा
को
प्रपोज
कर
दिया।
लीजा
ने
भी
हां
कह
दी
और
फिर
मार्च
में
दोनों
ने
शादी
कर
ली।
By
Kusum
Bhatt
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें