Airtel ने दिया बड़ा झटका, महंगा कर दिया मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान, चुकाने
होंगे इतने रु
भारती एयरटेल ने एक सस्ते मासिक रिचार्ज प्लान को खत्म कर दिया है और उसकी जगह 155 रु का एक नया न्यूनतम मासिक रिचार्ज प्लान पेश किया है।
मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान की कीमत पिछले साल नवंबर में दो सर्किल - हरियाणा और ओडिशा - में बढ़ाई गई थी।
इसके प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।यह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1 जीबी मोबाइल डेटा के साथ आता है बन।एयरटेल का 155 रु वाले प्लान के बेनेफिटते हैं।
यह भी आता है।
एयरटेल ने पिछले साल नवंबर से इस प्लान को खत्म करना शुरू कर दिया था।
99 रुपये का पैक रिचार्ज करने वाले एयरटेल ग्राहकों को अब मासिक आधार पर 57 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा।
एयरटेल 5जी सेवाएं अब तमिलनाडु के 5 और शहरों में लाइव हैं।इनमें कोयम्बटूर, मदुरै, होसुर और त्रिची शामिल हैं।
कंपनी का कहना है कि एयरटेल 5जी प्लस एयरटेल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के पूरे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा।
एयरटेल अपने ग्राहकों को आकर्षित करने और नये ग्राहकों को जोड़ने के लिए अकसर नये नये प्लान लाती रहती है।कंपनी तरह तरह के ऑफर भी पेश करती रहती है।
भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को 2 जीबी डेटा मुफ्त में दे रही है।एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके रिचार्ज करने वाले ग्राहक 2 जीबी डेटा हासिल कर सकते हैं।
By Kashid Hussain Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt