HDFC Bank : फिर बढ़ाईं ब्याज दर, अब होगा और ज्यादा फायदा
Fixed Deposit निवेश का एक सुरक्षित विकल्प तो होता ही है। इसके साथ ही इससे गारंटी मुनाफा भी कमाया जा सकता है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है और इसको बढ़ाकर 6 .25 कर दी है।
तभी से कई सारे बैंक भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट ( एफडी) की ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर रही है।
एचडीएफसी बैंक सामान्य नागरिकों को 6 .60 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है और इसी टेन्योर पर वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7 .10 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
सीनियर सिटीजन को एचडीएफसी बैंक 15 महीने से 21 टेन्योर वाली एफडी पर 7 .5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
बैंक 21 महीने से 2 साल टेन्योर, 2 साल से 3 के टेन्योर, 3 साल से 5 साल के टेन्योर पर 7 .5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
बैंक 5 - 10 साल टेन्योर पर 7 .75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।
प्रीमेच्योर विड्रॉल बैंक के मुताबिक, समय से एफडी स्कीम को बंद करने के लिए लागू होने वाली दर में से जो 1 प्रतिशत है। यह दर पेनाल्टी के रूप में कम हो जाएगी।
जो एफडी 7 से 14 दिनों की अवधि के लिए बुक किए गए है। इस एफडी को छोड़कर सभी एफडी स्कीम पर यही पेनाल्टी लागू होगी।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt