India Oscars 2023 में RRR के गाने और दो डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के साथ
पहुंचा, जानिए नॉमिनेशन की डिटेल
ऑस्कर को इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री या पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है।
आज आई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बनी डॉक्यूमेंट्री को नॉमिन नैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनैनै।ेट किया गया है।
ऑस्कर जीतने के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्करेट किया गया है।
ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा के साथ ही हर भारतीय का दिल गर्व और खुशी से भर गया।इस साल तीन श्रेणियों में नॉमिनेशन हुए हैं।
सबसे चर्चित ऑस्कर नॉमिनेशन आरआरआर है क्योंकि हाल ही में इसे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।
RRR के नाटू-नाटू गाने को 'ओरिजनल सॉन्ग' श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है।
क्यों खास है RRR का नाटू-नाटू गाना
एमएम कीरावनी का गाना 'नाटू नाटू' गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव की आवाज
में रिकॉर्ड किया गया गाना है।
इस गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने के बाद
खुद पीएम मोदी ने भी बधाई दी थी।
गाने के बोल यानी लिरिक्स Chandrabose ने
लिखे हैं, जबकि Prem Rakshith कोरियोग्राफर हैं।
भारतीय एंट्री किन फिल्मों से मुकाबला करेगी 'ऑल दैट ब्रीथ्स' फिल्म को 'डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म' श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है।
इस कैटेगरी में अन्य देशों की एंट्री पर एक नजर- - 'ऑल द ब्यूटी एंड द ब्लडशेड' - 'फायर ऑफ लव' - 'ए हाउस मेड ऑफ स्प्लिंटर्स' - 'नवलनी'
तमिलनाडु की कहानी ऑस्कर तक पहुंची 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' कार्तिकी गोंजाल्विस की फिल्म है।
'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म श्रेणी' में नॉमिनेट की गई ये फिल्म एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ बच्चे हाथियों को गोद लेता है।
ऑस्कर 2023 में भारत को क्या मिलेगा ?
आरआरआर के नाटू नाटू गाने को गोल्डन ग्लोब के अलावा फिल्म को भी दूसरी श्रेणियों में कई वैश्विक मान्यता पुरस्कार मिल चुके हैं।
जैसे ही ऑस्कर 2023 में नाटू नाटू को नॉमिनेट किया गया, सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स की बाढ़ आ गई।एक सिनेमा प्रशंसक ने लिखा, पूरी दुनिया में Bheem की धाक।
By Jyoti Bhaskar Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt