Lord Shardul को रोहित ने बताया जादूगर, सीरीज के ' हीरो' शुभमन गिल ने भी जीता दिल
भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक बड़ी जीत हासिल की।
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 3 - 0 से अपने नाम किया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 41 .2 ओवरों में 295 रनों पर ऑल आउट हो गई।
टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
रोहित ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने जो पिछले छह मैच खेले उनमें हमने एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन किया।
शार्दुल कोई भी स्कोर सुरक्षित है। हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की, अपनी प्लानिंग पर फोकस रहे और धैर्य बनाए रखा।
शार्दुल पिछले कुछ मुकाबलों से लगातार बीच में आकर विकेट निकालने में सफल रहे हैं।
शुभमन गिल ने कहा कि जब भी मैंने कुलदीप को गेंद दी है तो उसने सफलता दिलाई है और अहम मौकों पर विकेट लेने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब दिया गया। रोहित ने कहा कि एक युवा खिलाड़ी के रूप में उनका टीम में आना और उस फिर इस तरह का रवैया रखना शानदार है।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt