Inter Exam 2023: बिहार में फिर 'लापरवाही की परीक्षा' ! Exam से सप्ताह भर
पहले सेंटर पर पहुंच गए Question Paper
बिहार में प्रश्नपत्र लीक होने के मामले सामने आते रहते हैं।
कभी ऑनलाइन एग्ज़ाम में सर्वर हैक कर बाहर से प्रश्न सॉल्व होते हैं, तो कहीं पेपर ही लीक हो जाता है।
वहीं अब बिहार के जमुई जिले से एक और बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है, जहां इंटर परीक्षा होने के एक सप्ताह पहले ही प्रश्नपत्र एग्ज़ाम सेंटर पर भेज दिए गए हैं।
जमुई के प्लस टू हाई स्कूल (कचहरी चौक) में सोमवार 23 जनवरी को प्रश्न पत्र पहुंचा दिया गया।
गौरतलब है कि अभी एग्ज़ाम होने में करीब सप्ताह भर का वक्त बचा हुआ है।प्रबंधन मामले को दूसरा ही रंग देने लगे।
प्रबंधकों ने कहा कि यह प्रश्नपत्र नहीं बल्कि इंटर की कॉपी है।
इस तरह वह बातों से मीडिया कर्मियों को घुमाते रहे लेकिन देर रात में मामले से पर्दा उठ ही गया।
कोषागार की जगह परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी की लापरवाही की वजह से यह मामला हुआ है।
कोषागार पहुंचाने की जगह प्रश्न पत्र जमुई जिले के 25 केंद्रों पर गलती से पहुंचा दिया गया।आपको बता दें कि इंटर की परीक्ष 1 फरवरी से शुरु होने वाली है।
शिक्षा विभाग की तरफ़ से बड़ी लापरवाही परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचने का मामला जब मीडिया में उजागर हुआ तो जिला प्रशासन ने भी मुद्दे को गंभीरता से लिया।
वहीं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।वहीं जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो वह विभागीय दस्तावेज बताते हुए बचते नज़र आए।
By Inzamam Wahidi Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt