Bank Locker करते हैं इस्तेमाल, तो आपके लिए आई गुड न्यूज, जानिए क्या हुआ
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकर धारकों को बड़ी राहत दी है।आरबीआई ने लॉकर धारकों को बैंकों के साथ संशोधित एग्रीमेंट का समय दिसंबर आखिरी तक बढ़ा दिया।
बैंक ने यह कदम काफी अधिक ग्राहकों की शिकायत मिलने के बाद उठाया है।अगस्त, 2021 में आरबीआई की तरफ से बैंकों को कहा गया था।
आरबीआई की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि ऐसा देखा गया है।जिन्होंने संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
एक बयान में केंद्रीय बैंक ने कहा कि कई मामले है।
जिसमें बैंकों ने ग्राहकों को निर्धारित तिथि से पहले ऐसा करने की जरूरत के बारे में सूचित ही नहीं किया है।
आरबीआई का आदेश कहा गया था।कि अपने सभी कस्टमर्स को 30 अप्रैल, 2023 तक नए समझौते की जरूरत के बारे में सूचित करें।
बैंकों को बैंकों को अपने आदेश में कहा गया है।
कि मौजूदा ग्राहकों में से कम से कम 50 प्रतिशत और 75 प्रतिशत के समझौते क्रमशः 30 जून 2023 और 30 सितंबर, 2023 तक पूरे हो जाने चाहिए।
लॉकर फिर से खोले जाएंगे जिन लॉकर को 1 जनवरी, 2023 तक नए लॉकर एग्रीमेंट नहीं करा पाने की वजह से बैन कर दिया गया था, उन लॉकर पर लगे बैन प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा।
यह समझौता अगस्त 2022 के दिशा-निर्देश के बारे में उचित जांच-पड़ताल करने की जाने की अन्य कार्रवाइयों है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt