'पठान' की धुआंधार बुकिंग से निराश हुए बंगाली फिल्ममेकर्स, जानें क्या है
इसकी वजह?
'पठान' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।शाहरुख खान लगभग 4 सालों के बाद थियेटर में जबरदस्त वापसी कर रहे हैं।
फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर चुका है।उम्मीद की जा रही है कि फिल्म एक शानदार ओपनिंग कर सकती है।
फिल्म को लेकर सिने प्रेमियों के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।
ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते तीन बंगाली फिल्में 'काबेरी अंतर्ध्यान' और 'डॉक्टर बख्शी' रिलीज हुई है।क्रिटिक्स ने सराहा भी है।
'पठान' के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सिंगल स्क्रीन के लिए यह शर्त रखी थी कि, अगर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स 'पठान' को दिखाना चाहते हैं तो उन्हें दिन के सारे शोज इसी फिल्म के रखने होंगे।
'काबेरी अंतर्ध्यान' के मेकर कौशिक गांगुली ने माना है कि इस तरह के नियमों में बदलाव किया जाना चाहिए।
'पठान' के डिस्ट्रीब्यूशन हाउस ने कहा है कि यह बिजनेस मॉडल सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चला आ रहा है।यह कोई नया बिजनेस मॉडल नहीं है।
लेकिन, बंगाली मेकर्स का कहना है कि यह एक बिजनेस से जुड़ा फैसला है।
पठान जी हां, कई ऐसे सिंगल थियेटर्स हैं जिन्होंने शाहरुख खान की पठान को चलाने से इनकार कर दिया है।
कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंगल थियेटर के मालिक शाहरुख खान की फिल्म को चलाना तो चाहते थे लेकिन बंगाली फिल्म के साथ समझौता नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने बंगाली फिल्मों को चलाने का फैसला लिया है।
By Shweta Singh Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt