Air India के बाद Spicejet दे रही सस्ते में फ्लाइट टिकट, 1126 रु में भरो
उड़ान
Spicejet 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण सस्ते में टिकट बुकिंग का मौका दे रही हैं।
घरेलू फ्लाइट्स पर कंपनी 26 प्रतिशत छूट दे रही है
कंपनी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
स्पाइसजेट ने अपने अधिकारिक ट्वीट
में लिखा है कि 26 जनवरी सेल के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाइए।आप हवाई टिकट
केवल 1126 रुपये में बुक कर सकते है।
घरेलू फ्लाइट्स पर कंपनी 26 प्रतिशत छूट
दे रही है।
इस सेल में 24 जनवरी 2023 से 29 जनवरी 2023 तक तक टिकट बुकिंग कर सकते हैं।इसमें आपको 26 प्रतिशत की छूट मिल रही है साथ ही आपको जो सुविधा शुल्क है।
इसमें आप यह जो है।इस भी आप है।
टिकट बुक करा सकते है जैसे अजमेर, अहमदाबाद, औरंगाबाद, आगरा, भावनगर, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर, चंडीगढ़, बागडोरा, बैंगलोर, चेन्नई, गोवा, देहरादून, धर्मशाला, हैदराबाद, जैसलमेर सहित 68 शहरों के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं।
By Ritesh Pateliya Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt