फरवरी
में
ओटीटी
पर
आने
वाला
है
वेब
सीरीज
का
तूफान,
कहीं
आपका
सब्सक्रिप्शन
खत्म
तो
नहीं
हो
गया!
जनवरी
का
अंतिम
सप्ताह
पूरी
तरह
से '
पठान'
अभी
तक
सिनेमा
हॉल
में
हर
रोज
नये-
नये
रिकॉर्ड
बना
रहा
है।
लेकिन
इस
बीच
अलग-
अलग
ओटीटी
प्लेटफार्म
भी
कमर
कसकर
फरवरी
में
धूम
मचाने
के
लिए
तैयार
हैं।
फरवरी
में
ओटीटी
प्लेटफार्म
पर
कई
वेब
सीरीज
रिलीज
होने
वाले
हैं,
जो
पार्ट
वन
या
फिर
सीक्वल
हैं।
यू
सीजन
4
पार्ट
1
का
चौथा
सीजन
9 फरवरी
को
नेटफ्लिक्स
पर
रिलीज
होने
वाला
है।
सीरीज
का
चौथा
सीजन
भी
दो
पार्ट
में
रिलीज
होगा।
पहला
पार्ट
9 फरवरी
और
दूसरा
पार्ट
9 मार्च
को
रिलीज
किया
जाएगा।
इस
सीरीज
के
पहले
के
तीनों
पार्ट
नेटफ्लिक्स
पर
ही
रिलीज
हुए
थे।
इस
सीरीज
का
प्लॉट
कैरोलिना
केप्नीज
की
इसी
नाम
की
बेस्ट
सेलिंग
किताब
पर
आधारित
है।
माय
डैड
दी
बाउंटी
हंटर
9 फरवरी
को
ही
नेटफ्लिक्स
पर
रिलीज
होने
वाली
है।
वेब
सीरीज
की
कहानी
एक
ऐसे
इंसान
की
है
जो
हमेशा
इनाम
पाने
की
तलाश
में
रहता
है।
गलती
से
उसके
बच्चे
अंतरिक्ष
के
मिशन
पर
उसके
साथ
जाते
हैं
और
उसका
मिशन
क्रैश
कर
देते
हैं।
बच्चों
को
पता
चलता
है
कि
उनके
पिता
बाउंटी
हंटर
है।
लव
शादी
और
ड्रामा
10 फरवरी
को
डिज्नी
प्लस
हॉटस्टार
पर
रिलीज
होगी।
इस
वेब
सीरीज
में
हंसिका
मोटवानी
की
शादी
से
जुड़ा
हर
पल
दिखाया
जाएगा।
जब
हंसिका
ने
बॉयफ्रेंड
और
बिजनेस
पार्टनर
सोहेल
कथुरिया
से
शादी
का
फैसला
लिया।
द
लुमिनरीज
10 फरवरी
को
MX
प्लेयर
पर
रिलीज
होने
वाली
है।
इस
सीजन
में
कई
नये
और
चौंकाने
वाले
रहस्यों
का
पता
चलेगा।
कार्निवल
रो
एस
2 :
अमेजॉन
प्राइम
वीडियो
पर
17 फरवरी
को '
कार्निवल
रो
एस
2'
रिलीज
होने
वाली
है।
यह
एक
पौराणिक
फैंटसी
सीरीज
है।
इसमें
दिखाया
गया
है
कि
पौराणिक
कुछ
जानवर
इंसानी
सभ्यता
पर
हमला
करते
हैं।
इनकी
बढ़ती
आबादी
मानवता
के
कठिन
कानूनों
के
तहत
अपना
अस्तित्व
बचाए
रखने
के
लिए
संघर्ष
कर
रही
है।
By
Moumita
Bhattacharya
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें