Weather update : सर्द हवाओं ने कंपकपाया, आगे ऐसा रहेगा मालवा-निमाड़ में
मौसम का मिजाज
मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल को अब मावठे से निजात मिल चुकी है, जहां अब मावठे का सिलसिला अंचल के लगभग सभी जिलों में थम चुका है, जिसके बाद अब एक बार फिर सर्द हवाओं ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा।
साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश का सिलसिला देखा मिल सकता है।
रतलाम, नीमच, उज्जैन और मंदसौर जैसे जिलों में भी बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
साथ ही मालवा निमाड़ में मौसम साफ रहेगा, तो वहीं कड़ाके की ठंड एक बार फिर बढ़ने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर सर्द हवाओं की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है।
लगातार बढ़ती सर्द हवाओं की रफ्तार के लिए लोग अलग-अलग तरीकों का सहारा लेते नजर आ रहे हैं
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर देखने मिल रहा है, जहां कड़ाके की ठंड दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती चली जा रही है।
कड़ाके की ठंड का असर कुछ इस तरह है कि लोग अब ठिठुरन से निजात पाने के लिए अलग-अलग तरकीब खोजते नजर आ रहे हैं।
By Naman Matke Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt