'अर्शदीप और ईशान हैं भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार', पूर्व भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने कही यह बात
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और बल्लेबाज ईशान किशन की तारीफ की है।
अनिल कुंबले ने इन दोनों खिलाड़ियों को भारत का अगला सुपरस्टार बताया है और कहा है कि इन्हें आगे बढ़ते हुए देखना काफी शानदार है।
अनिल कुंबले ने अर्शदीप और ईशान के लिए क्या कहा?
उन्होंने कहा है कि ईशान भारत के अगले सुपरस्टार बल्लेबाज बन सकते हैं, वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो मौका मिलने पर खुद को साबित करने में पीछे नहीं रहे हैं।
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान को मौका मिला था, लेकिन उनसे 4 नंबर पर बल्लेबाजी कराई गई।
ईशान को अभी केएल राहुल और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम में जगह मिल रही है।
अर्शदीप भी पड़े हैं फीके वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इस वक्त अपनी लय में नहीं हैं।
अर्शदीप ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी 20 डेब्यू किया था। 25 मैचों में उन्होंने अब तक 39 विकेट लिए हैं।
डेथ- ओवर के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले अर्शदीप ने अभी तक 3 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक अपना डेब्यू विकेट नहीं लिया है।
By Kapil Tiwari Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt