IND
vs
NZ: '
शुभमन
गिल
की
जगह
पृथ्वी
शॉ
से
ओपनिंग
कराओ',
फाइनल
से
पहले
दिग्गज
ने
दिया
सुझाव
भारत
और
न्यूजीलैंड
के
बीच
टी-
20
सीरीज
का
फाइनल
मुकाबले
से
पहले
प्लेइंग
इलेवन
की
चर्चाएं
जोरों
पर
है।
भारतीय
टीम
को
शुभमन
गिल
और
ईशान
किशन
की
जोड़ी
अच्छी
शुरुआत
देने
में
नाकाम
रहे
हैं।
ऐसे
में
क्रिकेट
के
दिग्गजों
का
मानना
है
कि
कप्तान
हार्दिक
पंड्या
को
इसमें
बदलाव
करने
की
जरूरत
है।
वसीम
जाफर
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
वनडे
सीरीज
में
दोहरा
शतक
जड़ने
वाले
शुभमन
गिल
टी-
20
फ्लॉप
रहे
हैं।
सीरीज
के
पहले
दोनों
ही
मुकाबलों
में
वह
अपने
बल्ले
से
टीम
के
लिए
रन
बनाने
में
नाकाम
रहे
हैं।
पृथ्वी
शॉ
से
ओपनिंग
कराने
की
सलाह
दी
है।
पृथ्वी
शॉ
को
इस
सीरीज
में
अब
तक
खेलने
का
मौका
नहीं
मिला
है।
गिल
या
फिर
किशन
किसका
कटेगा
पत्ता
विस्फोटक
बल्लेबाज
पृथ्वी
शॉ
की
वकालत
फैंस
भी
करते
रहे
हैं।
लेकिन
ऐसे
में
बड़ा
सवाल
यह
है
कि
पृथ्वी
शॉ
को
आखिर
किसी
जगह
टीम
में
मौका
दिया
जा
सकता
है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो
के
एक
शो
में
वसीम
जाफर
ने
सुझाव
देते
हुए
कहा
कि
भारतीय
टीम
को
अब
पृथ्वी
शॉ
को
मौका
देना
चाहिए।
तीसरे
मैच
में
पृथ्वी
शॉ
की
हो
सकती
है
एंट्री
शुभमन
गिल
और
ईशान
किशन
दोनों
बल्ले
से
फ्लॉप
साबित
रहे
हैं।
शुभमन
गिल
ने
जहां
दोनों
मैच
में
11,
7
रन
बनाए
हैं,
जबकि
ईशान
किशन
के
बल्ले
से
4
और
19
रनों
की
पारी
निकली
है।
जबकि
पृथ्वी
शॉ
बेंच
पर
बैठे
हुए
हैं
और
इसी
वजह
से
उन्हें
भी
मौका
मिल
सकता
है।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें