Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, टी- 20 में किया कमाल, रोहित- कोहली रह गए पीछे
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
लगातार टी- 20 फॉर्मेट में रनों की बौछार करने वाले सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी- 20 रैंकिंग में नंबर वन पर मौजूद हैं।
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 के टी -20 वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था।
भारत के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी से अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं।
सूर्य़कुमार यादव ने पिछले कुछ महीनों में लगातार टीम के लिए रन बनाने का काम किया है।
यही वजह है कि मिडल ऑर्डर में सूर्य़कुमार की मौजूदगी से भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आती है। सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ अपनी मर्जी से शॉट लगाते हैं।
आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर टी- 20 के बेस्ट खिलाड़ियों की जानकारी दी है।
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव के 910 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं।
भारत की ओर से टी- 20 में अब तक किसी भी बल्लेबाज को इतनी रेटिंग नहीं मिली थी।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भी अब तक आईसीसी की तरफ से इतने प्वाइंट हासिल करने में असफल रहे थे। लेकिन सूर्या ने यह कारनामा कर दिखाया है।
सूर्यकुमार के बाद आता है इस खिलाड़ी का नाम सूर्यकुमार यादव के बाद जो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।
वह प्वाइंट्स के मामले में सूर्य़ा से 74 नंबर पीछे है।
दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 836 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt