लड़की ने गर्लफ्रेंड बनने से कर दिया मना, तो गुस्साए युवक ने ठोंक दिया 24 करोड़ का हर्जाना
कई लोगों पर प्यार में ठुकराए जाने का काफी गहरा असर पड़ता है। कुछ लोग प्यार में मिले रिजेक्शन से जल्दी उभर जाते हैं।
कई लोगों को इससे निकलने में काफी समय लगता है।
लेकिन कभी आपने सुना है कि, कोई शख्स अपने प्यार को ठुकराने पर इतना नाराज हो जाए कि वह लड़की पर करोड़ों का हर्जाना ठोंक दे।
2016 में दोनों बने थे दोस्त सिंगापुर के रहने वाले कव्शीगन नाम के शख्स ने अपनी ' लेडी लव' नोरा टेन के खिलाफ एक कानूनी मुकदमा दायर किया है।
उनका कहना है कि, उसने उनके प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। दोनों पहली बार 2016 में मिले थे और बहुत जल्दी दोस्त बन गए।
जिसके बाद कव्शीगन नोरा को अपना दिल दे बैठे। वहीं नोरा हमेशा इस रिश्ते को अच्छी दोस्ती के रूप में देखती रहीं।
कव्शीगन नोरा को दे बैठा दिल 2020 तक कव्शीगन नोरा को लेकर रिलेशनशिप के बारे में सोचने लगा, क्योंकि वह नोरा का बहुत ही क्लोज दोस्त बन गया था।
लेकिन एक बड़ी समस्या थी। नोरा के मन में कव्शीगन के लिए कोई फीलिंग्स नहीं थी।
वह वास्तव में चाहती थी कि वह उनकी दोस्ती के डायनामिक्स के बारे में गहराई से सोचें और एक दूसरे के साथ बिताए समय को कम करें।
लव प्रपोजल को लड़की ने ठुकराया शख्स ने जब अपनी दोस्त को प्रपोज किया तो उसने उसके लव प्रपोजल को ठुकरा दिया।
नोरा चाहती थी कि, इस फ्रेंडशिप की सीमाएं तय की जाएं, ताकि एक अच्छी और हेल्दी दोस्ती बनी रहे। नोरा का ये आइडिया कव्शीगन को पसंद नहीं आया।
वह फ्रेंड- ज़ोन होना नहीं चाहता था। अंततः उसने कथित तौर पर नोरा को एक पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।
कव्शीगन ने नोरा टेन को अल्टीमेटम दिया कि वह या तो रिश्ते को स्वीकार करें या अपने व्यक्तिगत और पेशेवर प्रयासों को नुकसान भुगतें।
कव्शीगन ने 18 महीने तक कोशिश की, लेकिन वह नोरा का दिल नहीं जीत पाया।
फिर भी नहीं हुआ प्यार तो जिसके बाद नोरा ने कव्शीगन से बात करनी बंद कर दिया क्योंकि वह अब बातचीत बढ़ाने के उनके अनुरोधों से थक चुकी थी।
जिसके बाद गुस्साए शख्स ने अपनी दोस्त पर तीन मिलियन डॉलर ( करीब 24 करोड़ रुपए) का हर्जाना ठोंक दिया।
कव्शीगन ने नोरा के खिलाफ उच्च न्यायालय में दो मुकदमे दायर किए। जिसमें उसने अवसाद और उसके काम को प्रभावित करने जैसे आरोप लगाए।
By Rahul Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt