Relationship
Tips:
इंटिमेसी
के
बाद
अपने
पार्टनर
से
कहने
वाली
खास
बातें,
रिश्तों
में
आएगी
गर्माहट
अपने
पार्टनर
के
साथ
रिश्तें
को
मजबूती
देने
के
लिए
इंटिमेसी
काफी
जरूरी
है।
फिजिकल
रिलेशन
से
दोनों
के
बीच
रिश्ता
और
गहरा
होता
है।
दोनों
के
बीच
प्यार
बढ़ता
जाता
है।
लेकिन
लवमेकिंग
के
बाद
अगर
आप
अपने
पार्टनर
के
पास
से
हट
जाते
हैं
तो
ये
आपके
रिश्ते
को
निगेटिव
वे
में
लेकर
जाता
है।
Relationship
Tips:
बेड
पर
अपनी
परफॉर्मेंस
के
बारें
बात
करें-
आप
बिस्तर
पर
अपनी
और
उसकी
परफॉर्मेंस
को
लेकर
बात
करें।
उसको
आज
का
वक्त
कैसा
लगा,
या
फिर
उसको
किसी
तरह
की
कोई
परेशानी
तो
नहीं
हुई।
आप
इस
तरह
से
बात
शुरू
कर
सकते
हैं।
Relationship
Tips:
थोड़ी
शरारत
भरी
बातें
करें-
अपने
उस
वक्त
के
टाइम
में
सेक्शुअल
और
शरारत
भरी
बातें
आपके
पार्टनर
को
अच्छी
लगेंगी।
लेकिन
इस
दौरान
इस
बात
का
ध्यान
रखें
कि
कोई
ऐसी
बात
ना
कहें,
जिससे
उनको
बुरा
लग
जाए
या
फिर
उनके
दिल
को
ठेस
पहुंचे।
Relationship
Tips:
पार्टनर
की
तारीफें
करें
सेक्स
के
बाद
आप
अपने
पार्टनर
की
तारीफें
करें।
तारीफ
सुनना
आपके
पार्टनर
को
बेहतर
महसूस
कराएगा।
पार्टनर
के
लिए
शायरी
या
मोहब्बत
भरें
गाने
की
कुछ
लाइन
भी
आप
दोनों
के
रिश्ते
को
मजबूत
कर
देगी।
खासतौर
से
सेक्स
के
बाद
ये
आपके
रिलेशनशिप
में
काफी
फायदा
पहुंचाती
है।
Relationship
Tips:
फिजिकल
इंटिमेसी
के
बाद
पार्टनर
के
साथ
हंसी
मजाक
करें-
फिजिकल
रिलेशन
बनाने
के
बाद
पार्टनर
के
साथ
हंसी
मजाक
भी
जरूरी
है।
इससे
दोनों
में
स्पार्क
बना
रहता
है।
और
माहौल
को
ये
थोड़ा
हल्का
करने
में
भी
मदद
करता
है।
आप
अपने
पार्टनर
को
डर्टी
जोक्स
सुनाकर
हंसा
सकते
हैं।
इसका
दूसरा
फायदा
ये
भी
है
कि
दोनों
ज्यादा
वक्त
तक
एक
साथ
वक्त
बिता
सकेंगे।
Relationship
Tips:
पार्टनर
के
साथ
कडलिंग
काफी
जरूरी
सेक्स
के
बाद
कडलिंग
करना
खुद
को
और
अपने
पार्टनर
को
आरामदायक
महसूस
कराने
के
लिए
जरूरी
है।
इससे
दोनो
के
बीच
रिश्ता
गहरा
होता
जाता
है।
सेक्स
से
पहले
और
बाद
में
ये
अच्छा
ऑप्शन
है।
कडलिंग
करने
से
लव
हार्मोन
का
प्रोडक्शन
बढ़
जाता
है।
इससे
हीलिंग
में
मदद
मिलती
है।
By
Asma
Fatima
Boldsky
source:
boldsky.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें