IND
vs
NZ:
शुभमन
गिल
ने
किया
बड़ा
खुलासा,
बताया
शतक
से
पहले
हार्दिक
पांड्या
ने
क्या
कहा
भारतीय
टीम
ने
न्यूजीलैंड
को
अहमदाबाद
में
खेले
गए
तीसरे
टी
20
मुकाबले
में
168
रनों
के
बड़े
अंतर
से
हरा
दिया।
टीम
इंडिया
की
जीत
में
शुभमन
गिल
के
शतक
का
अहम
योगदान
रहा।
गिल
की
तूफानी
पारी
के
कारण
ही
भारतीय
टीम
बड़ा
स्कोर
खड़ा
करने
में
सफल
रही।
गिल
को
शतकीय
पारी
के
लिए
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
चुना
गया।
शुभमन
गिल
ने
कहा
कि
जब
आप
अभ्यास
करते
हैं
और
इसका
फल
मिलता
है
तो
अच्छा
लगता
है।
श्रीलंका
के
खिलाफ
सीरीज
के
दौरान
ऐसा
नहीं
हो
पाया
लेकिन
आज
योजना
काम
कर
गई
और
मैं
इसे
लेकर
काफी
खुश
हूं।
छक्के
जड़ने
के
लिए
हर
किसी
के
पास
अलग
तकनीक
होती
है।
शुभमन
गिल
ने
न्यूजीलैंड
के
गेंदबाजों
की
जमकर
धुनाई
करते
हुए
नाबाद
126
रनों
की
पारी
खेली।
उन्होंने
अपनी
इस
पारी
के
दौरान
12
चौके
और
सात
शानदार
छक्के
जमाए।
गिल
ने
35
गेंदों
में
फिफ्टी
पूरी
की
लेकिन
अगली
19
गेंदों
में
वह
शतक
जड़ने
में
सफल
रहे।
T
20
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
के
इतिहास
में
दूसरी
सबसे
बड़ी
जीत
रही
है।
टीम
इंडिया
ने
न्यूजीलैंड
को
168
रनों
के
बड़े
अंतर
से
पराजित
कर
दिया।
सबसे
बड़ी
जीत
दर्ज
करने
के
मामले
में
श्रीलंका
नंबर
1
पर
है।
172
रनों
से
सबसे
बड़ी
जीत
का
रिकॉर्ड
श्रीलंका
के
नाम
है।
By
Naveen
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें