Pooja Hegde के हॉट लुक ने उड़ाई फैंस की नींद, भाई के संगीत पर बैगनी लंहगे में ही..
अभिनेत्री पूजा हेगड़े जो कि इस वक्त बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बिजी हैं लेकिन उनको मुख्य पहचान साउथ में मिली हैं।
हालांकि अब वो लगातार बॉलीवुड की फिल्मों पर ध्यान दे रहीं हैं। फिल्मो के साथ साथ वो अपनी दिलकश तस्वीरों को लेकर भी खबरों का हिस्सा रहती हैं।
इस वक्त भी उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं जो कि उन्होने साझा की हैं।
बोल्ड और हॉट लग रही हैं पूजा हेगड़े इसमें काफी बोल्ड और हॉट लग रही हैं।
इन तस्वीरों को खुद अभिनेत्री ने साझा किया है और लिखा है, '' यह संगीत शिमर और शाइन के बारे में था।'' बस फिर क्या था लोगों ने कमेंटस की झड़ी लगा दी।
एक ने लिखा एक ने लिखा, '' जब पूजा को देखता हूं तो अक्षय कुमार की वो लाइन याद जाती है, कौन है ये गरम केतली शिमला मिर्ची।''
जबकि एक यूजर ने लिखा है, '' हॉटनेस बैक अगेन।'' जबकि एक यूजर ने लिखा है, '' आप बेहद हॉट लग रही हो।''
वर्कफ्रंट हालांकि अभिनेत्री ने किसी भी कमेंट्स को लेकर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है।
वर्कफ्रंट पर पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर बिजी हैं।
ईद के मौके पर फिल्म रिलीज होगी इस साल ईद के मौके पर फिल्म रिलीज होगी और फैंस को खुश कर देगी। लोग पूजा हेगड़े के साथ सलमान खान की जोड़ी देखना चाहते हैं।
View this post on Instagram A post shared by Pooja Hegde ( @hegdepooja) By Salman Khan Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt