MP के किसानों का नवाचार, स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती से बनेंगे मालामाल
वनइंडिया हिंदी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत जिले के गरीब आदिवासी किसानों की आय बढ़ाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
झिरन्या विकासखंड के दूरस्थ वनवासी क्षेत्रों में किसानों को प्रेरित प्रोत्साहित कर कहीं स्ट्रॉबेरी, तो कहीं ड्रैगन फ्रूट, अमरुद, संतरे की खेती तो कहीं
किसान नहादी काशीराम ने बताया कि, उन्होंने सवा एकड़ खेत में पिंक थाई किस्म का अमरूद लगाया है जो अब डेढ़ वर्ष की फसल हो चुकी है।
किसान ने बताया कि इस सीजन में अब तक 80 क्विंटल अमरूद व्यापारियों द्वारा खेत से ही 20 प्रति किलो के भाव में खरीदी की गई है।
इस प्रकार सवा एकड़ में अब तक 1 लाख 50 हजार रूपये से अधिक की फसल ली जा चुकी है।
फार्म फील्ड स्कूल योजना अंतर्गत की प्राकृतिक कृषििि विस्तार अधिकारी डॉ. संतोष पाटीदार, सहायक तकनीकी प्रबंधक राजेश रांडवा सहित अन्य मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश में अब अलग- अलग किस्म के फल, फूल और सब्जियों की खेती की जाने लगी है। इसी का कारण है कि, मध्य प्रदेश के किसान भी अब समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ हिस्से में अक्सर अलग- अलग किस्मों के फल और फूल देखने मिलते हैं।
By Naman Matke Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt