What Is FPO: क्या होता है यह FPO, आखिर क्यों अडानी एफपीओ है चर्चा में
आईपीओ और एफपीओ में एक मौलिक अंतर है जिसे समझ लेने के बाद आपके सवालों का जवाब आसानी से आपको मिल जाएगा।
Budget Deficit: क्या होता है डेफिसिट यानि घाटा, जिसका बजट में बार-बार जिक्र ?
Adani FPO: Adani Group का बड़ा फैसला, रद्द किया 20 हजार करोड़ का FPO, जानें वजह | वनइंडिया ने आईपीओ में है।
आखिर क्यों लाया जाता है एफपीओ को समझने से पहले आपके लिए यह समझना जरूरी है कि आखिर आईपीओ कोई कंपनी शुरुआती दौर में अच्छा करती है और वह उस कंपनी के बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती है तो उसके लिए कंपनी को और पैसों की जरूरत होती है।
क्या होता है IPO जब भी कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार में अपने शेयर को ऑफर करती है तो उसे आईपीओ कहते हैं।
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में निवेश करने वालों को कंपनी में एक हिस्सेदारी मिल जाती है।आईपीओ की पूरी प्रक्रिया सेबी की निगरानी में होती है।
FPO है।ऐसे में अगर अडानी इंटरप्राइजेस की बात करें तो यह कंपनी पहले से ही बाजार में लिस्टेड है।
अडानी इंटरप्राइजेस 20 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करने के लिए अपनी कंपनी के नए शेयर निवेशकों को देना चाहती थी।
अडानी इंटरप्राइजेस आखिर एफपीओ लेकर क्यों आई।इसकी बड़ी वजह है कि कंपनी अपनी कुछ कंपनियों के लिए फंडिंग कैपिटल एक्सपेंडिचर लाना चाहती है।
इन कंपनियों को आगे बढ़ाने के लिए अडानी एफपीओ लेकर आई है।
By Ankur Singh Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt