फिर रहे हैं भयंकर दांतों वाले भारी- भरकम मैमथ! सालों पहले विलुप्त हुए प्राणी को जिंदा करने में जुटे वैज्ञानिक
हाथी की मैमथ प्रजाति 10,000 साल पहले ही विलुप्त हो चुकी है और अकसर हमें सिर्फ एनीमेटेड फिल्मों में ही देखने को मिलती है।
नुकीले सींग वाले भारी भरकम मैमथ अकसर आपने फिल्मों, एनीमेटेड डॉक्यूमेंट्रीज और तस्वीरों में हाथियों के वंशजों को तो जरूर देखा होगा।
बर्फ के बीच रहने वाली हाथियों की इस प्रजाति का नाम है मैमथ। जो हजारों साल पहले हुआ करती थी।
इनके बड़े- बड़े नुकीले सींग इतना जानने के लिए काफी थे, कि ये बेहद खतरनाक हुआ करते थे।
खतरनाक थी मैमथ की शारीरिक बनावट इन मैमथ का वजन भी हजारों किलो होता था। जंगल का कोई भी जानवर इन मैमथ से पंगा नहीं ले सकता था।
शारीरिक बनावट के चलते इन्हें सिर्फ बर्फ में ही आशियाना बनाकर रहना पसंद था। हालांकि, हाथियों की ही तरह ये भी झुंड में मीलों दूर का सफर तय कर लेते थे।
सालों पहले विलुप्त हुए थे हाथी के वंशज हाथियों के वंशज मैमथ आज विलुप्त हैं। आज से तकरीबन 10,000 सालों पहले इन मैमथ ने धरती छोड़ दी थी।
फ्रांस के हिम युग तक ये मैमथ पाए गए थे।
ऐसे में कई बार विलुप्त हो चुके जीवों की तस्वीरें और वीडियोज देख इनके बारे में जानने की जिज्ञासा और भी बढ़ने लगती है।
आज कल विज्ञान बहुत आगे निकल चुका है। शायद ही कोई ऐसी चीज हो, जो आजकल नामुमकिन लगती हो। ऐसे में मैमथ को लेकर भी वैज्ञानिक काफी रिसर्च में जुटे हुए हैं।
Colossal Biosciences नाम की एक कंपनी विलुप्त हो चुके इन जानवरों को फिर से लाने के प्रयास में लाखों डॉलर खर्च कर रही है।
Colossal Biosciences ने साल 2021 में मैमथ के पुनर्जीवन को लेकर काफी कुछ जानकारियां दी थीं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फर्म ने एक बयान में कहा था कि उन्हें 15 मिलियन डॉलर मिले थे, ताकि वे विलुप्ति की समस्या पर काम कर सकें।
हालांकि, कंपनी की प्लानिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt