Moeen Ali ने उल्टे बल्ले से खेला चौंकाने वाला शॉट, विकेटकीपर- गेंदबाज के उड़े होश
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। हालांकि, इस जीत के बाद भी वह सीरीज को गंवा बैठी।
लेकिन आखिरी वनडे में दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने खुद क्लीन स्वीप होने से बचा लिया।
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों को साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता था।
इंग्लैंड को 59 रन से मिली जीत सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 रनों से जीत मिली है।
डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 43 .1 ओवर में 287 रन ही बना सकी।
मोईन ने खेला हैरतअंगेज शॉट इंग्लैंड की पारी के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली ने एक अजीब शॉट लगाने का प्रयास किया।
तबरेज़ शम्सी की स्पिन के सामने मोइन ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को एक हाथ से विकेट के पीछे की तरफ मारना चाहा।
बटलर और मलान ने जड़ा शतक इस मैच में मोईन ने 23 गेंदों में 41 रन की पारी खेली।
वहीं पारी की शुरुआत करने आए डेविड मलान ने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका वनडे प्रारूप में पहला शतक है।
मलान के अलावा कप्तान बटलर ने 127 गेंदों में 131 रन की पारी खेली।
Cricket is basically rounders right?
pic.twitter.com/LA8x4MgZM7 — Melissa Story ( @melissagstory) February 1, 2023 By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt