Gold- Silver Price: बजट के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गोल्ड, जानिए आज के रेट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट पेश किया, उसके बाद गोल्ड और सिल्वर दोनों के दाम में उछाल देखने को मिला है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंट पर गोल्ड और सिल्वर के रेट में उछाल देखने को मिला है।
एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर के दाम में 2 .03 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
इस बढ़ोत्तरी के साथ ही गोल्ड अपने रिकॉर्ड 58651 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल गोल्ड एमसीएक्स पर 1 .32 फीसदी की उछाल के ही साथ ट्रेड कर रहा है।
सिल्वर के साथ गोल्ड एमसीएक्स में 71306 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम दिल्ली में आज दाम 58610 पहुंच गए हैं जोकि कल को 57700 रुपया था।
मुंबई में गोल्ड का आज का दाम 58470 रुपए है जोकि कल 57550 रुपए था। कोलकाता में आज दाम 58470 रुपए है, जोकि कल 57550 रुपए था।
बेंगलुरू में आज का दाम 58510 रुपए है जोकि कल 57600 रुपए था अहमदाबाद में आज का दाम 58510 रुपए हैं जोकि कल 57600 रुपए था
एक किलो चांदी का दाम दिल्ली में आज का दाम 74400 रुपए है जोकि कल 73300 रुपए था।
चेन्नई में आज का दाम 74700 रुपए है जोकि कल 74200 रुपए था को। लकाता में आज का दाम 74400 रुपए है जोकि कल 73300 रुपए था बे।ं गलुरू में आज का दाम 77300 रुपए है जोकि कल 76600 रुपए था अह।
।मदाबाद में आज का दाम 74400 रुपए है जोकि कल 73300 रुपए था
By Ankur Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt