भोपाल वासियों को ई-बाइक की सौगात, CM शिवराज ने शुभारंभ कर स्मार्ट सिटी
पार्क में लिया E-bike का मजा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में ई बाइक सेवा का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने 75 इलेक्ट्रॉनिक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सीएम शिवराज ने लोकार्पण के दौरान मंच पर रखी इलेक्ट्रॉनिक्स बाइक को भी चलाया।
पहले चरण में 75 ई-बाइक राजधानी भोपाल में पहले चरण में 75 यह बाइक सड़कों पर दौड़ेगी।
शहर के 200 स्टेशन स्मार्ट सिटी कंपनी के शहर के विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक बाइक के लिए बनाए जाएंगे।
जिसमें 6 डॉकिंग स्टेशन यानी बाइक को चार्ज करने की जगह पहले ही बना दी गई है।
मोबाइल ऐप से संचालित होंगी ई बाइक शहर में दौड़ने वाली नगर निगम की इलेक्ट्रॉनिक बाइकों की मॉनिटरिंग g.i.s. प्रणाली से की जाएगी।
स्टैंड पर बाइक लॉक वाहन लॉक सिस्टम होगा।इसके लिए एडवांस पेमेंट भी लिया जाएगा।
₹1000 में होगा रजिस्ट्रेशन
नगर निगम की इस ई बाइक को चलाने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर
से चार्टर्ड बाइक ऐप डाउनलोड करना होगा।
जिस पर रजिस्ट्रेशन के बाद ₹1000 की
राशि जमा करनी होगी।एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर इलेक्ट्रॉनिक बाइक
को किराए पर लिया जा सकता है।
प्रथम 15 मिनट के लिए इलेक्ट्रॉनिक बाइक का
किराया ₹20 होगा उसके बाद फिर 3 मिनट ₹20 की दर से चार्ज लिया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में ई-बाइक के शुभारंभ पर कहा कि मैं अपने युवा बेटे-बेटियों के साथ-साथ प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह करना चाहता हूं कि यह इको-फ्रेंडली है, इसका अधिकतम उपयोग कीजिये।
हम सबके प्रयास से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।
By Laxminarayan Malviya Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt