50 साल बाद धर्मेंद्र और मुमताज ने किया ये काम, एक-दूसरे की निगाहों में डूबे
और फिर जो हुआ....
धर्मेंद्र आज भी स्क्रीन पर एकदम रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं।
टीवी के फेमस सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में भी इस बीर धर्मेंद्र का रंगीला अंदाज देखने को मिला जब वह अपनी को-स्टार मुमताज की आंखों में डूबते नजर आए।
मुमताज ने लगाए चार चांद 'इंडियन आइडल 13' के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि काउच पर धर्मेंद्र और मुमताज एक साथ बैठे हुए हैं।
मुमताज ब्लैक शिमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।वहीं धर्मेंद्र फॉर्मल ग्रे सूट में दमदार लग रहे हैं।
इस दौरान शो के होस्ट आदित्य नारायण एक्ट्रेस मुमताज का धमाकेदार इंट्रोडक्शन भी देते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
मुमताज 74 साल की हैं और फिल्मों से दूर हो चुकी हैं।उनकी एक्टिंग के लोग कायल हुआ करते थे।फिलहाल मुमताज ने कई दिग्गज एक्ट्रोंगने के लो का कर।
मुमताज ने साल 1958 में फिल्म सोने की चिड़िया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।उस समय वह केवल 11 साल की थीं।
मुमताज ने सबसे ज्यादा राजेस खन्ना के साथ काम किया है।उस समय दोनों की फिल्में सुपरहिट हुआ करती थीं।
दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर दर्शकों का खूब प्यार मिला।
By Purnima Acharya Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt