कभी फुटपाथ पर पैसे देकर सोते थे अनुराग कश्यप, इस आदत के चलते बीवी ने घर से किया था बाहर
अनुराग कश्यप बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक माने जाते हैं। उनके निर्देशन में बनी कई फिल्में जबरदस्त हिट हुई है।
फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ' ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 3 फरवरी को रिलीज होगी।
जब लगी शराब की लत साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे एक समय ऐसा भी आया जब वो कई प्रोजेक्ट से बाहर हो गए और उन्हें शराब की लत गई।
अनुराग कश्यप ने यह खुलासा भी किया कि करियर को लेकर वो डिप्रेशन में चले गए थे और इस वजह से उन्हें शराब की लत लग गई थी।
अनुराग कश्यप ने बताया- ये तब की बात है जब ' पांच' रुक गई थी, ब्लैक फ्राइडे ठप होई गई था। ऑल्विन कालीचरण भी बंद हो थी।
एक और फिल्म को रोका गया था जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी। मुझे ' कांटे' से भी बाहर कर दिया गया था।
जब एक्स- वाइफ ने किया था घर से बाहर अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्हें शराब की लत इस कदर लग गई थी कि घरवाले भी परेशान हो गए थे।
उन्होंने कहा- ' मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और शराब पीने लगा था। मैंने डेढ़ साल तक खूब शराब पी थी।
मेरी शराब की लत से परेशान होकर एक्स वाइफ आरती ने मुझे घर से निकाल दिया था।'
By Shweta Singh Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt