कांग्रेस MLA की चतुराई या चुनावी रेवड़ी ? अबतक 2,500 परिवारों को बांटे
smart TV,ये है शर्त
कांग्रेस के एक विधायक ने चुनाव से ठीक पहले अपने चुनाव क्षेत्र में मुफ्त में स्मार्ट टीवी घर-घर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
मामला कर्नाटक में बेंगलुरु की हेब्बल सीट का है।
कांग्रेस विधायक का तर्क है कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि बच्चों को पढ़ने में सुविधा हो और परिवार वाले साथ बैठकर मनोरंजन कर सकें।
कांग्रेसी विधायक कर्नाटक में इसी साल कुछ महीनों बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं।
इससे ठीक पहले बेंगलुरु की हेब्बल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी एमएलए बैराथी सुरेश को अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की जिंदगी को स्मार्ट बनाने की सूझी है।
चुनावी हलफनामे में 420 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति दिखाई कांग्रेस विधायक के मुताबिक अबतक 2,500 परिवारों को स्मार्ट टीवी मिल चुका है।
सुरेश और उनके समर्थक पहले उन 'योग्य' लोगों की पहचान करते हैं, जिन्हें स्मार्ट टीवी की आवश्यकता है और फिर उनके घर पर खुद जाकर मुफ्त में ही उसे इंस्टॉल करवाकर आते हैं।
अपने चुनाव क्षेत्र में स्मार्ट टीवी बांटने के बारे में सुरेश ने न्यूज18 से कहा है कि उनके मन में दो तरह के विचार हैं।
एक तो ऑनलाइन क्लास करने वाले छात्रों की वह मदद करना चाहते हैं, ताकि उनकी परफॉर्मेंस बेहतर हो सके।दूसरा, परिवार वालों को एकसाथ टीवी देखने का मौका मिले।
कांग्रेसी विधायक जो स्मार्ट टीवी लोगों के घरों में दे रहे हैं, उसकी एक खासियत है।
जब उसे ऑन किया जाता है तो स्क्रीन पर पहले विधायक जी की ही तस्वीर दिखाई पड़ती है।उनका मानना है कि बच्चों की शिक्षा में यह टीवी गेमचेंजर साबित हो सकता है।
इसके लिए वह अपने घर का भी हवाला देते हैं।
कांग्रेस के कहना है।उनका कहना है कि टीवी वितरित करने का समय संदिग्ध है।
उनका कहना है कि अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र के लिए कुछ भी खास नहीं किया है।
यह कोई चुनावी नौटंकी नहीं है-कांग्रेस विधायक
लेकिन, सुरेश इस तरह के दावों का खंडन करते हैं।उन्होंने कहा, 'यह कोई चुनावी
नौटंकी नहीं है।
मैंने इसे चुनाव से पहले ही शुरू किया था और जब चुनाव आचार
संहिता लागू होगी तो मैं रोक दूंगा।चुनाव के बाद में फिर से स्मार्ट टीवी
बांटना शुरू करूंगा।
उन्हें इसे चुनावी रणनीति कहने दीजिए।मेरे मतदाताओं को
सच्चाई पता है।'
By Anjan Kumar Chaudhary Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt