अजब-
गजब :
इन
12
देशों
में
नहीं
लगता
Income
Tax,
पूरी
कमाई
अपनी
किसी
भी
देश
की
सरकार
के
पास
जिन
स्रोतों
से
देश
को
चलाने
के
लिए
पैसा
आता
है,
उनमें
इनकम
टैक्स
की
भूमिका
बहुत
अहम
होती
है।
सरकार
इनकम
टैक्स
से
अपने
रेवेन्यू
का
एक
बड़ा
हिस्सा
हासिल
करती
है।
भारत
समेत
दुनिया
के
करीब
करीब
सभी
देशों
में
ऐसा
ही
होता
है।
जिसकी
जितनी
अधिक
इनकम
उतना
अधिक
उसे
टैक्स
देना
होगा।
बहामास
और
यूएई
बहामास
पर्यटकों
के
लिए
स्वर्ग
है।
इस
देश
में
जो
नागरिक
हैं,
वे
टैक्स
से
बच
जाते
हैं।
उन्हें
टैक्स
नहीं
देना
होता।
यूएई
दुनिया
के
सबसे
अमीर
देशों
में
गिना
जाता
है।
यहां
के
लोग
भी
इनकम
टैक्स
से
मुक्त
हैं।
यूएई
की
सरकार
तेल
और
पर्यटन
पर
बहुत
पैसा
कमाती
है।
केमैन
आइलैंड्स
और
कुवैत
केमैन
आइलैंड्स्स
उत्तरी
अमेरिकी
महाद्वीप
के
कैरिबियन
क्षेत्र
का
देश
है।
यह
बेहद
खूबसूरत
है
और
यहां
सालाना
बड़ी
संख्या
में
पर्यटक
घूमने
जाते
हैं।
पर्यटन
से
यहां
की
सरकार
काफी
पैसा
कमाती
है
और
इसीलिए
नागरिकों
से
कोई
टैक्स
नहीं
लेती।
ओमान
और
कतर
ओमान
भी
तेल
संपन्न
देश
है।
यहां
के
लोग
और
सरकार
काफी
मालामाल
है।
इसलिए
इस
देश
के
नागरिक
भी
टैक्स
नहीं
भरते।
ओमान
में
तेल
और
गैस
के
बड़े
भंडार
हैं।
यही
वजह
है
कि
सरकार
के
पास
काफी
पैसा
और
यहां
के
नागरिक
टैक्स
से
बच
जाते
हैं।
ये
हैं
बाकी
4
देश
अन्य
वे
4
देश
जहां
के
नागरिकों
को
टैक्स
नहीं
देना
होता,
उनमें
मालदीव,
मोनाको,
नाउरू
और
सोमालिया
शामिल
हैं।
मालदीव
टूरिज्म
से
पैसा
कमाता
है,
जबकि
मोनाको
एक
बहुत
छोटा
देश
होने
के
बावजूद
कई
स्रोतों
से
इनकम
हासिल
करता
है।
नाउरू (
दुनिया
का
सबसे
छोटा
द्वीप
राष्ट्र)
भी
नागरिकों
से
आयकर
नहीं
वसूलता।
By
Kashid
Hussain
Goodreturns
source:
goodreturns.in
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें