IND vs AUS: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने जाएंगे PM मोदी, खिलाड़ियों
का होगा जोश हाई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है।
इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम भारत पहुंच चुकी है।इस सीरीज इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज भारत को जीतना बेहद जरूरी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का आखिरी टेस्ट मैच देखेंगे।
दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले का आनंद लेते नजर आ सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की कोशिश इस सीरीज को जीतने की होगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने हर हाल में इस सीरीज के तीन मुकाबले जीतने हैं।
भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से ही धमाकेदार प्रदर्शन करने की होगी।
कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए टेस्ट में लगातार बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
वहीं श्रेयस अय्यर भी चोटिल होने के कारण सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
पहला टेस्ट, नागपुर में 9 - 13 फरवरी दूसरा 1 टेस्ट, दिल्ली में: 17 - 21 फरवरी (अरुण जेटली स्टेडियम) तीसरा टेस्ट धर्मशाला में - 5 मार्च (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) चौथा टेस्ट, अहमदाबाद में: 9 - 13 मार्च (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)