यशराज फिल्म्स ने पूरे किये 50 साल, ओटीटी पर डॉक्यूसीरीज ' दी रोमांटिक्स' से मनेगा जश्न
फरवरी के महीना का मतलब ही प्यार होता है। वैलेंटाइन्स डे, जिसका इंतजार पूरे साल हर प्रेमी जोड़ा करता है। और भारत जैसे एक देश में जहां, प्यार यानी सिनेमा।
पिछले 50 सालों से हर सिनेमा प्रेमी के दिल में प्यार घोलने वाले यशराज फिल्म्स के लिए ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स एक खास तोहफा लेकर रहा है।
जल्द ही नेटफ्लिक्ट पर एक डॉक्यूसीरीज ' दी रोमांटिक्स' आएगा जो यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे करने का जश्न मनाएगा।
यशराज फिल्म्स के 50 सालों के सफर में कई पड़ाव आए हैं। इन सफर में ' दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से लेकर ' बैंड बाजा बारात' तक शामिल हैं।
रोमांटिक सिनेमा का जश्न सिनेमा के साथ ही मनाया जाएगा।
इस साल वैलेंटाइंस डे पर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर नया डॉक्यूसीरीज ' दी रोमांटिक्स' ला रहा है।
यशराज फिल्म्स का दिखेगा इतिहास यशराज फिल्म्स और यश चोपड़ा के साथ काम कर चुके ऐसे 35 एक्टर्स को एक साथ ला रहा है।
इस सीरीज में यशराज फिल्म्स और यश चोपड़ा के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा करेंगे।
यश चोपड़ा और यशराज फिल्म्स के पिछले 50 सालों के इतिहास और कई सवालों का जवाब देने के लिए 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर 4 हिस्सों में तैयार हुआ डॉक्यूसीरीज ' दी रोमांटिक्स' रिलीज होगा।
इसका निर्देशन स्मृति मुंधड़ा ने किया है।
View this post on Instagram A post shared by Netflix India ( @netflix_in) By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt