Relationship Tips: क्या होता है Unconditional Love? जानें अटूट प्यार का
अहसास कैसा होता है
हीरो और हीरोइन के बीच का अनकंडीशनल लव।जब आप उस सीन को देखते हैं या फिर पढ़ते हैं तब आपको अच्छा लगता है, कितना प्यारा रिलेशन है।
आप उसके के सामने ऐसे प्यार पर बात होती है तो आपको समझ में नहीं आता है, कि क्या ऐसा भी कुछ रियल लाइफ में भी होता है।
अनकंडीशनल लव में आप दूसरों को प्यार देना जानते हैं, जो आपके दिल की गहराइयों के निकल कर बाहर आता है।
अनकंडीशनल लव आपके ब्रेन के कुछ पार्ट्स पर अच्छा असर डालता है।अनकंडीशनल लव कभी भी टेम्परेरी या फिर मेटालिस्ट नहीं होता है।ये आत्मा की तरह शुद्ध होता है।
सुरक्षा देने की भावना अनकंडीशनल लव का मतलब है सुरक्षा, जो आप बिना शर्त के सामने वाले को देते हैं।ये सुरक्षा देने की भावना आपके दिल की गहराईयों से आती है।
सामने वाले को इस बात का अहसास होता है कि आप उसे बेहद मोहब्बत करते हैं और बिना किसी शर्त के आप उसका खयाल रखते हैं।
ये खयाल सिर्फ फिजिकल ही नहीं बल्कि मेंटल भी होता है।
अनकंडीशनल लव में दो लोगों का रिश्ता उस मुकाम पर पहुंच जाता है, जहां पर एक दूसरे की गलतियां, नाराजगी, डांट से फर्क नहीं पड़ता है।
आपको छोड़ने की बात कहता है तो ये अनकंडीशनल लव बिल्कुल नहीं हो सकता।
By Asma Fatima Boldsky
source: boldsky.com
Dailyhunt