बॉलीवुड के इन स्टार्स की ट्विटर बायो भी काफी कुछ कहती है, गौर किया आपने
बॉलीवुड के स्टार्स सिर्फ फिल्मी पर्दे तक ही सीमित नहीं रहते हैं। बल्कि सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपने फैंस के साथ बातचीत करते रहते हैं।
फिल्म ' पठान' के रिलीज होने के बाद शाहरुख खान ने ट्विटर को अपने फैंस से संपर्क करने का जरिया बनाया और कुछ दिनों के गैप में ही #ASKSRK सेशन किया।
अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को 48 .3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
बॉलीवुड से अजय देवगन के बारे में सभी जानते हैं कि वह निजी जीवन में बेहद कम बोलना पसंद करते हैं।
अजय ने अपने ट्विटर के बायो में लिखा है, ' आई टॉक मोर इन मूवीज देन इन रियल लाइफ'।
इससे पता चलता है कि अजय रियल लाइफ में बड़बोलेपन से ज्यादा अपनी फिल्मों के जरिए अपनी बात को रखना ज्यादा पसंद करते हैं।
ट्विटर पर अजय देवगन के 16 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्विंविंकल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।ों ने ट्विटर बायो में ' बुलेटिन बोर्ड फॉर न्यूज, अपडेट एंड लिंक्स पेरटाइनिंग टू ट्विंकल खन्ना कॉलम्स, बुक्स एंड प्रोजेक्ट्स' लिख रखा है।
इससे साफ तौर पर पता चलता है कि ट्विंकल सोशल मीडिया के जरिए अप किताब से बेहद प्यार है।
ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर के बायो में ' मैन ऑन मिशन : टू लीव बेस्ट लाइफ पॉसिबल कम व्हाट मे' लिख रखा है।
साथ ही वह यह भी सुनिश्चित करते हैं कि वह अपने काम को बेस्ट तरीके से लोगों तक पहुंचा सकें।
ट्विटर पर ऋतिक को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 32 .1 मिलियन हैं।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt