विराट
कोहली
को
नाथन
लायन
के
खिलाफ
तूफानी
बल्लेबाजी
करनी
होगी,
इरफ़ान
पठान
की
सलाह
भारतीय
टीम
घरेलू
मैदानों
पर
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
चार
टेस्ट
मैचों
की
सीरीज
खेलने
वाली
है।
सीरीज
का
पहला
मुकाबला
9 फरवरी
से
नागपुर
में
शुरू
होगा।
टीम
इंडिया
नागपुर
पहुंच
गई
है।
ऑस्ट्रेलिया
के
पास
नाथन
लायन
सबसे
बेहतरीन
स्पिन
गेंदबाज
हैं
और
वह
भारतीय
बल्लेबाजों
को
परेशान
करने
की
पूरी
क्षमता
रखते
हैं।
इरफान
पठान
ने
को
लेकर
कहा
कि
उनके
दिमाग
में
नाथन
लायन
और
एश्टन
एगर
की
स्पिन
गेंदों
को
निशाना
बनाने
की
योजना
होगी।
पिछले
कुछ
समय
से
वह
स्पिन
के
खिलाफ
संघर्ष
करते
दिखे
हैं।
मेरे
हिसाब
से
विराट
कोहली
को
थोड़ा
ज्यादा
आक्रामक
होना
चाहिए
क्योंकि
स्पिन
के
खिलाफ
स्ट्राइक
रेट
भी
कम
हो
जाता
है।
जरूरी
पठान
ने
आगे
कहा
कि
मैं
जानता
है।
लायन
की
गेंदों
को
टर्न
मिलता
है
और
उछाल
भी
प्राप्त
होता
है
इसलिए
यह
बात
भी
ध्यान
में
रखनी
होती
है।
उनकी
गेंद
पड़ने
के
बाद
स्पिन
होकर
निकलती
है।
भारतीय
टीम
रोहित
शर्मा,
केएस
भरत,
इशान
किशन,
कुलदीप
यादव,
रवींद्र
जडेजा,
मोहम्मद
शमी,
उमेश
यादव
जयदेव
उनादकट
सूर्यकुमार
यादव।
By
Naveen
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें