Amul का दूध एक झटके में हुआ 3 रुपये महंगा, जानिए नए दाम
गुजरात कोऑपरेटि मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ( जीसीएमएमएफ) जो अमूल ब्रांड के नाम से दूध बेचती है।
इसने शुक्रवार, 3 फरवरी 2923 को अपने दूध की कीमतों में 3 रूपये प्रति लीटर तक की इजाफा का ऐलान किया है।
इस बदलाव के बाद अब अमूल गोल्ड 66 रुपये प्रति लीटर गया है। अमूल काउ मिल्क की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
अमूल दूध की कीमतें पहले कब बढ़ी थी बता दें इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने साल 2022 में यानी पिछले वर्ष अपने दूध की कीमतों में इजाफा किया था।
उन्होंने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। इसमें पहले दूध की कीमतें मार्च 2022 के महीने में बढ़ी थी।
इसके बाद दूध की कीमतों में अक्टूबर 2022 के महीने में बढ़ी थी।
देशमूल लगभ ने अपने दूध की कीमतों में। इजाफा किया है। देश में लगभग सभी लोग दूध का अधिक उपयोग करते है। मेंगों के बजट को प्रभावित करेगी
जीसीएमएमएफ मुख्य रूप से दूध की बिक्री मुंबई, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली एनसीआर में करती है। यह प्रतिदिन 150 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है।
जिसमें करीब 40 ला जो दिल्ली एनसीआरख बिक्री कर लीटर दूध है। जो दिल्ली एनसीआर में बिकता है। लीटर दूध है। मेंती है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt